2024 में राजस्थान के जिलों के नाम और राजस्थान के संभाग की नई जानकारी

राजस्थान के जिलों के नाम :१७ मार्च को राजस्थान सरकार ने राजस्थान के 19 नए जिलों के नाम और 3 नए संभाग का फैसला लिया था अब राजस्थान में 50 जिले और 10 संभाग है जो की पहले 33 जिले और 7 संभाग थे। हम इस ब्लॉग में जानेंगे राजस्थान के नए जिलों के नाम और राजस्थान के बारे में ।

भारत की वह कौन सी जगह है जहां पर रावण को दामाद माना जाता है? और भारत की सबसे बड़ी तोफ कहां है? एक ऐसा राज्य जहां भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान आपको देखने को मिलेगा। भारत की एकमात्र खारे पानी की नदी भी ऐसे राज्य में मौजूद है। यह राज्य अपने खेलों और महलों के लिए देश में प्रसिद्ध है।

भारत में सबसे पहले खेती इसी राज्य में शुरू की गई थी और इस राज्य के हर जिले की अपनी एक अलग पहचान है। राजाओं के स्थान और राजवाड़ों के प्रदेश के नाम से मशहूर राजस्थान राज्य के बारे में।

सबसे पहले बता दें कि राजस्थान का इतिहास 5000 साल से भी ज्यादा पुराना माना जाता है। कालीबंगा नाम की जगह पर कई हजारों साल पहले हमारे पूर्वजों ने खेती शुरू की थी। और यह जगह सिंधु घाटी की सभ्यता का ही एक अंश है।

राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है जो पिछले हजार सालों से राजपूतों का गढ़ रहा है। 30 मार्च सन 1949 को राजस्थान का गठन हुआ था। जनसंख्या की बात करें तो वर्तमान में राजस्थान की आबादी 8 करोड़ 10 लाख के आसपास है।

राजस्थान अपनी सीमाएं भारत के पांच राज्यों के साथ साझा करता है, जिनमें गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह राज्य पाकिस्तान के साथ अपनी सीमा साझा करता है।

राजस्थान राज्य अपनी कला, संस्कृति, परंपरा, ऐतिहासिक मंदिरों, शानदार खेलों और खूबसूरत झीलों के लिए विख्यात है और हर साल लाखों करोड़ों की संख्या में सैलानी राजस्थान की खूबसूरती का दीदार करने के लिए आता है।

राजस्थान में सबसे ज्यादा मारवाड़ी भाषा का प्रयोग किया जाता है लेकिन राज्य की आधिकारिक भाषा हिंदी है।

राजस्थान के नए जिलों के नाम

राजस्थान के नए जिलों में फलौदी, डीग, बालोतरा, कोटपुतली–बहरोड़, खैरथल–तिजारा, सांचौर, जयपुर, सलूंबर, अनूपगढ़, दूदू, शाहपुरा, जयपुर ग्रामीण, डीडवावा–कुचावन, नीम का थाना, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी और ब्यावर शामिल हैं।

राजस्थान के नए संभाग

सीकर, बांसवाड़ा और पाली ये नए राजस्थान के संभाग बनाये गए है | कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर,जोधपुर और भरतपुर ये पहले राजस्थान के 7 संभाग थे ।

राजस्थान के नए संभागराजस्थान के नए जिले
सीकरसीकर, झुंझुनू, नीम का थाना, चुरू
बांसवाड़ाबांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
पालीपाली, जालौर, साचौर, सिरोही

राजस्थान के 50 जिलों के नाम

District List Of Rajsthan

राजस्थान के जिलों के नामराजस्थान के जिलों के नाम इन इंग्लिश
अजमेरAjmer
भीलवाड़ाBhilwara
नागौरNagaur
टोंकTonk
बारनBaran
बूंदीBundi
झालावाड़ कोटाJhalawar Kota
बाड़मेरBarmer
जैसलमेरJaisalmer
जालौरJalore
सिरोहीSirohi
पालीPali
अलवरAlwar
दौसाDausa
झुंझुनूJhunjhunu
सीकरSikar
बांसवाड़ाBanswara
चित्तौड़गढ़Chittorgarh
डूंगरपुरDungarpur
प्रतापगढ़Pratapgarh
राजसमंदRajsamand
उदयपुरUdaipur
भरतपुरBharatpur
धौलपुरDholpur
करौलीKarauli
सवाईSawai
बीकानेरBikaner
माधोपुरMadhopur
चुरूChuru
हनुमानगढ़Hanumangarh
श्री गंगानगरSri Ganganagar
अनूपपुरAnuppur
जोधपुर ग्रामीणJodhpur Rural
जोधपुरJodhpur
फलोदीPhalodi
बालोतराBalotara
साचौरSachaur
सलूंबरSalumber
डीडवाना-कुचामवDidwana-Kuchaman
जयपुर ग्रामीणJaipur Rural
जयपुरJaipur
कोटपुतली-बहरोड़Kotputli-Bahrod
दूदूDudu
ब्यावरBeawar
केकड़ीKekri
शाहपुराShahpura
नीम का थानाNeem Ka Thana
खैरथल–तिजाराKherthal-Tijara
डीगDeeg
गंगापुरGangapur

राजस्थान के 5 सबसे बड़े जिले

राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान राज्य का कुल क्षेत्रफल 3,42,252 वर्ग किलोमीटर है और वही अगर इस राज्य के जनसंख्या की बात करे तो जनसंख्या के मामले में राजस्थान राज्य की कुल जनसंख्या लगभग 7,00,00,000 के करीब है। इस राज्य में कुल 50 जिले है जिनका क्षेत्रफल बहुत ही ज्यादा है।

नागौर : नंबर पांच पर आता है नागौर 17,718 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल के साथ राजस्थान का नागौर जिला राजस्थान का पांचवा सबसे बड़ा जिला है। यह जिला बीकानेर, जोधपुर, चुरू, सीकर, जयपुर, अजमेर जैसे जिलों से लगा हुआ है। इस जिले की कुल जनसंख्या 34,00,000 के करीब है और इस जिले की साक्षरता दर 63% है।

जोधपुर : राजस्थान के पांच सबसे बड़े जिले की लिस्ट में नंबर चार पर आता है। जोधपुर जिला जैसलमेर जैसे जिलों से सटा हुआ जोधपुर जिला राजस्थान का चौथा सबसे बड़ा जिला है। इस जिले का क्षेत्रफल 22,850 वर्ग किलोमीटर है।

जोधपुर अपने राजपूताना संस्कृति के लिए पूरे भारत भर में मशहूर है। जोधपुर में पूरे विश्व भर से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं और यहाँ के विशेष संस्कृति को देख कर आनंदित होते हैं। इस जिले की कुल जन संख्या 37,00,000 के करीब है और इस जिले की साक्षरता दर 66% है।

बाड़मैर : राजस्थान के पांच सबसे बड़े जिले की इस लिस्ट में नंबर तीन पर आता है। बाड़मैर जिला पाकिस्तान और थार के रेगिस्तान से लगा हुआ यह जिला 28,393 वर्ग किलोमीटर के साथ राजस्थान का तीसरा सबसे बड़ा जिला है। वही अगर इस जिले की जनसंख्या की बात करें तो इस जिले की कुल जनसंख्या 27,00,000 के करीब है। इस जिले की साक्षरता दर 56.53% है।

बीकानेर : राजस्थान के पांच सबसे बड़े जिले की इस लिस्ट में नंबर दो पर आता है। बीकानेर जिला पाकिस्तान से लगा हुआ बीकानेर जिला राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। इस जिले का कुल क्षेत्रफल 28,466 वर्ग किलोमीटर है और इस जिले की कुल जनसंख्या 24,00,000 के करीब है।

बीकानेर जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का चौथा सबसे बड़ा जिला है। यह जिला अपने प्राचीन संस्कृति और थार के रेगिस्तान के लिए काफी मशहूर है। बीकानेर जिला में बहुत ही ज्यादा गर्मी पड़ती है। जीस वजह से यहाँ मानव जीवन अनुकूल नहीं है।

जैसलमेर : राजस्थान के पांच सबसे बड़े जिले की इस लिस्ट में नंबर 1 पर आता है। जैसलमेर जिला 34,401 वर्ग किलोमीटर के साथ जैसलमेर भारत 3 और राजस्थान का 1 जिला है। जैसलमेर की जनसंख्या 7 लाख है। जैसलमेर पूरी तरह से रेगिस्थान में है। जैसलमेर जिला राजस्थान के साथ सीमा साजा करता है । साक्षरता इस जिले की सश्रता 58% है।