मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, मध्यप्रदेश के मुरैना में देश का पहला Solar Power Storage Plant बनने जा रहा है। इस प्लांट का सीधा फायदा आम लोगों के साथ किसानों को मिलेगा।
MP Solar Power Storage Plant
किसानों को सिंचाई का पंप चलाने के लिए बिजली की सप्लाई मिलेंगे। इससे न केवल मध्यप्रदेश के किसानों को फायदा होगा बल्कि यूपी के किसान भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मुरैना में बनने वाले इस प्लांट में 600 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हो सकेगा। इस योजना का नाम मुरैना One रखा गया है।
इस प्लांट के निर्माण का काम 2025 में शुरू होगा और 2027 में यह काम करना शुरू कर देगा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश को सौर ऊर्जा और उत्पादन के अग्र में गिना जाता है। मध्य प्रदेश के रीवा में दुनिया का सबसे बड़ा रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट है, जो 750 मेगा वॉट बिजली का उत्पादन करता है। इस प्लांट से 76 फीसदी बिजली मध्य प्रदेश के पावर जेनरेशन कंपनियों को तो वहीं 24 फीसदी बिजली दिल्ली मेट्रो को दी जाती है।
मध्यप्रदेश में बनने वाले इस सोलर पावर प्लांट की खास बात ये है कि वैसे तो आमतौर पर सोलर पावर प्लांट दिन के समय बिजली देते हैं। लेकिन सूरज ढलने के बाद सप्लाई को लेकर जो समस्या आती है वो इस प्लांट में नहीं आएगी। दरअसल यहाँ दिन में सूरज की गर्मी से बनी बिजली स्टोरेज कर ली जाएगी और रात के समय जरूरत पड़ने पर यहाँ से बिजली दी जा सकेगी।
इस प्लांट को बनाने के बाद कोशिश ये रहेंगी कि मध्य प्रदेश और युपी यहाँ से छह छह महीने के पीरियड्स में बिजली खरीद सकें इससे खास तौर पर रबी फसलों के दौरान उन किसानों को फायदा होगा जिन्हें रात के समय सिंचाई के लिए बिजली दी जाती है।