iPhone 16 Series: आप भी iPhone खरीदने की चाहत रखते हैं? आपको भी इस बात की एक्साइटमेंट रहती है कि टेक जॉइंट एप्पल अपनी iPhone series में कौन सा नया मॉडल बाजार में उतारने वाला है। एप्पल के iPhone 16 सीरीज की चर्चा हो रही है। अभी हाल ही में एप्पल ने अपने लेट लूज़ इवेंट में आईपैड और आई प्रो के लेटेस्ट वर्शन लॉन्च किए हैं। साथ ही रिपोर्ट्स सामने आई है कि iPhone की लेटेस्ट सीरीज की बाजार में जल्द एंट्री होने वाली है।
iPhone 16 Series
Apple iPhone 16 series की बाजार में जल्द एंट्री होने वाली है। कंपनी जल्द iPhone16 Pro को लॉन्च करने वाली है। iPhone15 प्रो के मुकाबले iPhone16 प्रो में क्या कुछ नया मिलने वाला है।आपको जल्दी iPhone 16 Pro खरीदने का मौका मिल सकता है। माना जा रहा है कि ये फ़ोन इस साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लॉन्च से पहले ही बाजार में इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसमें कौन कौन से नए फीचर्स होंगे, बाकी iPhone से ये कैसे अलग होगा, कौन कौन से खास स्पेसिफिकेशन होंगे चलिए इसको जानते हैं।
iPhone 16 Series Display And Design
तो पहले चीज़ तो ये है कि Apple के iPhone 15 Pro के मुकाबले iPhone 16 Pro में अपग्रेडेड डिस्प्ले दिया जाएगा। अभी iPhone 15 में डिस्प्ले 6.1 इंच का है। रिपोर्ट्स की माने तो हैंडसेट एसडीआर कॅन्टेंट डिस्प्ले के दौरान iPhone 16 1200 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। iPhone 15 Pro मॉडल 1000 निट्स की लिमिट से 20% ज्यादा है।
iPhone 16 Series Camera
ये तो ये तो थी बात डिस्प्ले की अब कैमरे के बारे में जान लेते हैं। वैसे तो iPhone के कैमरे पहले से ही बाकी ब्रांड्स के मुकाबले कहीं अच्छा परफॉर्म करते हैं और दूसरे फ़ोन्स के मुकाबले iPhone के पॉपुलैरिटी ज्यादा होने के पीछे भी यही एक वजह है iPhone 16 Pro के कैमरे में आपको ज्यादा खूबियाँ मिलने जा रही हैं। iPhone 16 Pro में अपग्रेडेड अल्ट्रा व्हाइट कैमरा दिया जाएगा।
प्रो और प्रो मैक्स दोनों ही मॉडल में 48MP का अल्ट्रा व्हाइट सेंसर मिलेगा। एप्पल अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए iPhone 15 Pr में 12MP का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा दे रहा है।
iPhone 15 Pro Max एक कैमरा डिज़ैन के साथ आता है जो 5x ऑप्टिकल्स है और 25x डिजिटल ज़ूम कैपेबिलिटीज के साथ आता है
iPhone 16 Series Battery
लेकिन iPhone 16 Pro में कुछ यूनिक फीचर्स भी एप्पल लाने की कोशिश कर रहे हैं। iPhone 16 series के हैंडसेट में बेहतर बैटरी टेकनिक और 40 watts तेज़ वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। प्रो मॉडल में कंपनी 3355 mAh क्षमता वाली डिज़ैन की बैटरी दे सकती है। फिलहाल iPhone 15 में 20 watts वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी लाइफ मौजूद है।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में iPhone 15 Pro मॉडल में मौजूद 12 एमपी अल्ट्रा व्हाइट कैमरे की जगह 38 एमपी अल्ट्रा व्हाइट कैमरा मिल सकता है जिसे Apple iPhone यूजर्स ज्यादा रौशनी में भी क्लियर इमेज क्लिक कर पाएंगे। बैटरी और डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 16 series के हैंडसेट में बेहतर बैटरी टेकनिक और तेज़ वायर्ड सपोर्ट के साथ बैटरी लाइफ को भी बढ़ाया जा सकता है।
iPhone 16 Series की खासियत
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 6.3 इंच और 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। चर्चा इस बात की भी है की एप्पल अगले लाइन अप के लिए एटोमिक लेयर डेपॉज़िट यानी एएलडी लेंस कॉटिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों कम से कम 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 25x डिजिटल ज़ूम के साथ आ रहे है। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है की iPhone 16 Pro मॉडल में फास्ट शिप एएयठीन मिलेंगे।
तो ये थे जल्द लॉन्च किए जाने वाले iPhone 16 Pro के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स अगर आप भी iPhone series का नया फ़ोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो iPhone 16 series की लॉन्चिंग का आप इंतजार कर सकते हैं। हालांकि ये भी माना जा रहा है कि 16 series के लॉन्च के बाद iPhone 15 series की कीमत भी कम हो जाएगी। ऐसे में उस वक्त अगर आप चाहे तो लेटेस्ट फीचर वाला iPhone 16 Pro चुन सकते हैं या फिर iPhone 15 को ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।