IAS Puja Khedkar Case की रिपोर्ट मंगवाई PMO ने

ias pooja khedkar case

Puja Khedkar IAS : महाराष्ट्र की Probationary IAS officer Puja Khedkar विवाद में अब प्रधानमंत्री कार्यालय की यानि PMO की एंट्री हो गई है। PMO ने पुणे कलेक्टर से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा civil services के कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग देने वाले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी यानी LBSNAA ने महाराष्ट्र सरकार ने Puja Khedkar से उन सभी दोषों की रिपोर्ट मांगी है, जिनके कारण उन्हें पुणे से वाशिम में ट्रांसफर किया गया है।

LBSNAA की फाइनल जो रिपोर्ट है वो संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC को भेजी जाएगी। LBSNAA के डिप्टी डायरेक्टर Shailesh Nawal ने सामान्य प्रशासन विभाग को कहा है कि मुख्य सचिव Sujata Saunik के अप्रूवल के बाद ही ये रिपोर्ट भेजी जाए। एक न्यूज की रिपोर्ट में मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि बुधवार को Puja Khedkar बिना अनुमति के ही मुख्य सचिव Sujata Saunik के केबिन में चली गई। 

Saunik जो हैं उन्होंने एक न्यूज से बातचीत में बताया कि वो बिना समय लिए अंदर आ गई थी, जिसके बाद मैंने उन्हें बाहर जाने और सामान्य प्रशासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गदरे से मिलने के लिए कहा, क्योंकि मैं व्यस्त थी। इस बीच अपने ट्रांसफर के चौथे दिन Puja Khedkar ने गुरुवार को वाशिम में अपना पदभार संभाला। 

इस मौके पर उन्होंने पहली बार मीडिया से बातचीत भी की। जब Puja Khedkar से उनके खिलाफ चल रही चर्चाओं और आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी कुछ भी कहने की इजाजत नहीं है। मैं वाशिम से जुड़कर खुश हूं और मुझे अब से वाशिम के साथ काम करना अच्छा लगेगा। सरकार ने मुझे कुछ भी कहने की की अनुमति नहीं दी है। 

Puja Khedkar Background

Puja Khedkar महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच के IAS अधिकारी हैं। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें पुणे में Probationary अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। इस दौरान Puja Khedkar ने अपनी निजी Audi Car में लाल, नीली, बत्ती लगी और महाराष्ट्र सरकार की नेम प्लेट का इस्तेमाल किया।इन सब चीजों के चलते Puja Khedkar चर्चा में रहे।

Puja पुणे कलेक्टर में 1 वरिष्ठ अधिकारी के सामने वाले कक्ष पर कब्जा करने को लेकर भी सुर्खियों में रहे। इस ऑफिस का फर्नीचर भी उन्होंने बदल दिया था।इन सब कारणों से वो सरकारी अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बन गयी और आखिरकार पुणे जिला कलेक्टर ने उनके तबादले की सिफारिश की। 

8 जुलाई को Puja Khedkar का पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया था। ट्रांसफर ऑर्डर के मुताबिक, उन्हें तुरंत ज्वाइन करने को कहा गया था। 9 तारीख को वाशिम कलेक्टरेट में इस संबंध में 1 पत्र प्राप्त हुआ। 11 जुलाई को Puja Khedkar ने वाशिम जलाधिकारी भुवनेश्वरी एस  से मुलाकात की और आधिकारिक तौर पर प्रोफेशनली ऑफिसर के तौर पर ज्वाइन कर लिया। 

अब आपको Probationary IAS officer Puja Khedkar का बैकग्राउंड भी बता देते हैं। कभी VIP  नंबर प्लेट वाली Audi Car पर लाल और नीली बत्ती को लेकर तो कभी इस दावे को लेकर उन्होंने अपने सीनियर के चेंबर तक पर कब्जा कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा ने पुणे कलेक्टर को Whats App पर मैसेज भेज कर खुद के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था,कार, आवास और कांस्टेबल की मांग की थी। 

Puja Khedkar’s father ने क़्या किया 

बात यहीं पर खत्म नहीं हुई आरोप है कि Puja के पिता Diliprao Khedkar ने बेटी को ये सब सुविधा दिलाने के लिए कथित तौर पर जिला कलेक्टर ऑफिस पर कई बार दबाव भी बनाया। जानकारी के मुताबिक, Puja Khedkar ने एडिशनल कलेक्टर Ajay More के चेम्बर पर भी कब्जा करके अपने नाम का बोर्ड लगवा दिया था।

साथ ही सीनियर के चेम्बर का सामान बाहर निकलवा कर खुद का सामान वहां रख लिया। जब यह मामला सामने आया तो पुणे कलेक्टर Suhas Diwas ने उनकी शिकायत अपर मुख्य सचिव मंत्रालय से कर दी और इसी संबंध में मंत्रालय को 1 रिपोर्ट भेजी गई। 

मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 से 20 जून 2024 के बीच, Puja ने अपने पूर्व अपर कलेक्टर की सहमति के बिना कुर्सियां, सोफा, टेबल और अन्य सामान को बाहर निकाल दिया।

इसके बाद राज्य सहायक को बुला कर उनके नाम का लेटर हेड, विजिटिंग कार्ड, पेपर हेड, राष्ट्रध्वज, नेम प्लेट, शाहीमोहर उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया। इस शिकायत पर कारवाई हुई और Probationary IAS officer Puja Khedkar का ट्रांसफर कर दिया गया।

Puja Khedkar  में साल 2021 का UPSC एग्जाम क्लियर किया था। परीक्षा में उनकी Physical Handicap (PH ) कैटेगरी में ऑल इंडिया 821 रैंक आयी थी। हालांकि, उनकी नियुक्ति में इस्तेमाल होने वाले दिव्यांकता प्रमालपत्र के फ़र्ज़ी होने का भी आरोप लगा था।