BSNL TATA Deal क्या है डील ? Jio-Airtel का खेल खराब

BSNL TATA Deal

BSNL TATA DEAL : अगर आप BSNL का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आज आपको BSNL के नए सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी मिलेगी, जो वैलिडिटी या केवल कॉलिंग फायदों के साथ हो सकते हैं। BSNL के वैलिडिटी प्लान के बारे में तो सबसे पहले जिन लोगों को सिर्फ में कॉलिंग और डेटा चाहिए उन लोगों के लिए कौन से सस्ते रिचार्ज प्लान है।

BSNL TATA Deal क्या है डील ?

BSNL और TATA साथ मिलकर Jio और Airtel, VI 5G को 4G से देंगे झटका BSNL अब वापसी को तैयार, देश के नामी ग्रामी कंपनियों ने जमकर बेतहाशा जहाँ अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी दर्ज की है तो वहीं BSNL अभी भी अपने पुराने रिचार्ज प्लान के साथ ही आगे बढ़ रही है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो प्राइवेट कंपनियों के मुताबिक BSNL का फ्लान बेहद सस्ता और इन कंपनियों से कई गुना कम भी है। BSNL के अलावा सारी प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में 25 से 30% की बढ़ोतरी दर्ज की है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ महीने का रिचार्ज 139 चार्ज से लेकर 239 तक का हुआ करता था, वो अब 299 रुपए से लेकर 349 के ऊपर जा चुका है।

साथ ही 5G का झुन झुना अलग से इन कंपनियों ने पकड़ा रखा है। 5G की स्पीड देखी जाए तो वो 3G और 4G के मुताबिक बहुत कम है। कंपनियों के पास नई स्पीड है और न ही आम जनता के लिहाज से कोई सस्ता पला।

इस बीच 1 खबर चर्चा का विषय बन चुकी है और वो है BSNL और TATA की डील। दरअसल ये डील पहले हो चुकी है और इसके मुताबिक BSNL ने सुपर फास्ट स्पीड के लिए TATA कंपनी के साथ साझेदारी कर रखी है। BSNL की ओर से Tata Consultancy Services यानी TCS और टेलिकॉम रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन सी डॉट के साथ साझेदारी दर्ज की गयी है।

आपको बता दे की सरकारी कंपनी BSNL की 3G स्पीड भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले तेज मानी जाती है। हाल ही में 10 हजार से ज्यादा टावरों को BSNL इंस्टॉल किया है। BSNL की तरफ से यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है। जब प्राइवेट कंपनियों ने अपने प्लानों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की है।

इससे यह गुंजाइश बहुत अधिक बढ़ चुकी है। यह कंपनी जल्द ही 4G सर्विसेज को पूरे भारत में शुरू कर सकती है। आपको बता दें की BSNL अभी फिलहाल कई ऐसे इलाके हैं जहाँ 4G प्रोवाइड कराती है और सर्विसेज अच्छी भी मानी जाती है। आपको बता दें की अप्रैल महीने तक BSNL ने पूरे देश में तकरीबन 3500 टावर इंस्टॉल किए थे।

लेकिन अब जुलाई के महीने में यह संख्या 10000 पर पहुँच चुकी है। BSNL के 4G टॉवर लगाने के बाद अब BSNL यूजर्स को 5G सर्विसेज की भी उम्मीद जग चुकी है। आपको बता दें कि BSNL के यूजरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 4G टॉवर लगाने का BSNL को 1 सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि वो भविष्य में इसे बेहद आसानी से 5G में बदल सकेगी।

कंपनी बहुत जल्द ही 5G की सर्विसेज को भी चालू कर सकती है क्यूँकि अभी 4G के साथ ही उसे 5G के लिए कंपैटिबल बना रही है। फिलहाल 4G यूजरों की संख्या अब कई लाख के पार हो चुकी है और इससे ये तरफ माना जा रहा है। यह कंपनी बहुत बड़ा फैसला ले सकती है।

#BSNL_की_ घर_ वापसी क्यों ट्रेंड कर रहा है सोशल मीडिया पर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म BSNL सपोर्ट का अभियान चलाया जा रहा है चाहे X जो पूर्व में ट्विटर था दूसरी तरफ इंस्टाग्राम, यू ट्यूब तो अन्य कई ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ पर I Support BSNL का है ट्रेंड चलाया जा रहा है और ऐसे में ये कहा जा सकता है की आम जनता की जागरूकता के कारण BSNL को फायदा हो सकता है। अगर कंपनी ऐसे समय में भी संयम से फैसला ले तो कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाले समय में BSNL के लिए चांदी जैसा अवसर जरूर है।

आप लोग BSNL का सिम कार्ड यूज करते हो तो आज की आप सभी को BSNL के नए सबसे सस्ते रिचार्ज.

PlanCallingDataSMSValidity
₹ 197Unlimited Voice calls2GB/DAY100 /Day70 Days
₹ 139Unlimited Voice calls1.5GB/DAY28 Days
₹ 198NA2GB/DAY40 Days
₹ 108Unlimited Voice calls1GB/DAY28 Days
₹ 249Unlimited Voice calls2GB/DAY100 /Day45 Days
₹ 1199Unlimited Voice calls24GB100 /Day336 Days
₹ 184Unlimited Voice calls1GB/DAY100 /Day28 Days
₹ 118Unlimited Voice callsUnlimited20 Days
₹ 199Unlimited Voice calls2GB/DAY100 /Day30 Days
₹ 699Unlimited Voice calls0.5 GB/DAY100 /Day150 Days
₹ 1999Unlimited Voice calls600GB100 /Day365 Days