Captain Anshuman Singh Wife Smriti Singh क्या दूसरी शादी करेगी ?

Captain Anshuman Singh Wife Smriti Singh
Smriti Anshuman Singh : बहु राजी है तो मैं छोटे बेटे से शादी करवा दूंगा। ये शब्द है भारतीय सेना के शहीद Captain Anshuman Singh  के पिता रवि प्रताप सिंह के जिन्होंने बात अंशुमान की 26 साल की विधवा पत्नी Smriti Singh के लिए कही है।

Smriti Singh पर क्या लगाया है आरोप?

दरअसल पिछले कई दिनों से Anshuman की विधवा पत्नी Smriti Singh और अंशुमान के माता पिता के बीच चल रहा विवाद काफी सुर्खियों में है।अंशुमान के माता पिता ने Smriti Singh पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बल्कि इन्होंने अपने बहु के खिलाफ मोर्चा खोल रखा।

1 तरह से शहीद Captain Anshuman Singh के परिवार ने बहु Smriti पर अपने बेटे की सारी, यादें कीर्ति चक्र, फोटो, कपडे, सब ले जाने का आरोप लगाया है। Anshuman के परिवार का यह भी दावा है की बहु स्मृति ने बेटे के निधन के बाद अपना पता भी लखनऊ से हटाकर गुरदासपुर अपने घर का कर लिया है।

शहीद Captain Anshuman Singh पिता ने और क्या कहा 

तो वहीं अब मीडिया में सामने आकर Anshuman Singh के पिता ने कहा है की अगर बहु स्मृति चाहे तो मैं अपने छोटे बेटे से उसकी शादी करवा सकता हूँ। बता दें भारतीय सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह जुलाई 2023 में सियाचीन में लगी आग में दुसरो को बचाते हुए शहीद हो गए थे।

एक रिपोर्ट के दिए गए इंटरव्यू में अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने कहा मेरे बेटे के जाने के बाद 6 महीने बाद हमने स्मृति के पिता से बात की तो उन्होंने कहा की हम पास्ट लाइफ को भूल जाना चाहते हैं। आप मुझसे और मेरी बेटी से हाल चाल ना पूछे। ये न पूछे की स्मृति कहा है, क्यूँ है और कैसी है, वो समझदार है और अपना फैसला ले सकती है।

बहु के पिताजी मेरे घर पर बेटे के पार्थिव शरीर आने से पहले आये थे तो उन्होंने कहा था की मेरी बेटी की अभी उम्र ही कितनी हुई है, वो सिर्फ 26 साल की है तो उस वक्त मैंने और मेरे साथ के लोगों ने कहा था की अगर वो दूसरी शादी करना चाहती है तो हम दोनों परिवार मिलकर उसे बेटी बना कर विदा करेंगे।

अगर वो चाहती है की वो अंशुमान के घर में ही रहे और शादी भी करना चाहे तो मैं अपने छोटे बेटे से भी शादी करवाने के लिए तैयार।अगर वो ये चाहती है की शादी न करें ऐसे ही रहे तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।इसके साथ साथ कैप्टन अंशुमान के पिता ने कहा की उन्होंने बहुत स्मृति के बारे में जो कुछ भी कहा वो पैसों की वजह से नहीं।

कैप्टन अंशुमान के पिता ने कहा की बहुत सी मेरी शिकायत सामाजिक तौर पर है। वहीं सरकार ऐसी शिकायत एन के को लेकर है।  राज्य सरकार की ओर से जो मानक है उसके मुताबिक उनकी पत्नी और परिवार को 1 निश्चित मान के साथ राशी का भुगतान किया गया है।