Top 5 Best Body Lotion For Dry Skin In India

Best Body Lotion For Dry skin

Best Body Lotion For Dry Skin : आज हम बात करने वाले विंटर्स आ गए है तो विंटर्स में ऐसे कौन से लोशंस है जिन्हें आप अपनी बॉडी के लिए यूज़ कर सकते हैं । सर्दियों में लोशंस सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। अपनी स्किन को कोमल, मुलायम और चमकदार रखने के लिए, लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं की आप कोई सा भी लोशन लगा के अपनी स्किन को खराब करे। आज हम आपको ऐसे पांच लोशन बताने वाले है जो की इंडियन मार्केट में सबसे बेस्ट है और जिनसे आप अपनी स्किन को हैल्थी और मॉइस्चराइजर रख सकते है।

Top 5 Best Body Lotion For Dry Skin In India

1. Mamaearth Body Lotion For Winter :  की तरफ से आने वाला रोज़ बॉडी लोशन जो की वाटर एंड मिल्क के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। Mamaearth हम सबको पता है एक ऐसा ब्रैंड बन चुका है जो की सिर्फ नेचुरल रीसोर्सेस से ही बनाया जाता है। साथ ही साथ इसके सारे प्रोडक्ट पेरंबन फ्री होते हैं।

इसमें अच्छी बात ये है की इसमें कोई भी हार्मफुल केमिकल बिल्कुल भी नहीं है और ये आपकी स्किन को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाते। इसके अंदर आपको गुलाब जल, दूध या बटर और ओलिव आयल जैसे नैचुरली इन्ग्रीडिएंस देखने को मिलते है।

तो इसके जो फायदे है वो कुछ ऐसे है आपकी जो स्किन होती है उससे ड्राइनेस खत्म करके आपकी स्किन को कोमल बनाता है। साथ साथ आपकी स्किन में जो भी डिटॉक्स यानी की पैलूशैन की वजह से गंदगी आपकी स्किन में होती है, पोर्स में वो खत्म कर देता है और यहाँ पे ये आपकी स्किन को चिपचिपा हर्ट नहीं करता है।

यानी की लोशन लगाने के बाद न स्किन काफी चिपचिपे हो जाती है। लेकिन ऐसा इसमें कुछ भी नहीं है। इसके अलावा ये ऑयली स्किन के लिए सबसे ज्यादा सूटेबल है क्योंकि चिपचिपाट उनकी स्किन में काफी रहती है तो आप चाहे तो मामाअर्थ का रोज़ बॉडी लोशन भी यूज़ कर सकते हैं।

2. Parachute Advansed Deep Nourish Body Lotion : Parachute की तरफ से आने वाला Advansed Deep Nourish Body Lotion ये लोशन भी बहुत अच्छा है और Parachute के हम सबको पता है। एक से एक प्रॉडक्ट मार्केट में देखने को मिलते है तो इसके अंदर आपको कोकोनट विथ मिल्क देखने को मिलता है ।

जिससे आपकी स्किन काफी ज्यादा नरिश रहती है और यहाँ पे ये आपकी स्किन को अंदर तक नमी पहुंचाता है जिससे आपकी स्किन काफी हेल्ती और काफी ग्लोइंग लगती है और साथ साथ सर्दियों में जो। सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है स्किन को ड्राई करना वो ये खत्म करती है और आपकी स्किन काफी ज्यादा नरिश रहती है जिससे काफी ज्यादा ग्लोइंग आपके स्किन पे देखने को मिलता है।

इसके अलावा इसका एक फायदा ये भी है रुकेपन के कारण जो स्किन में इचिंग होती है वो इसे खत्म कर देता है और यहाँ पे आपकी जो स्किन है उसमें बहुत तेजी से अब्सॉर्ब होता है जिससे चिपचिपाहट आपके बिल्कुल भी नहीं होती। ये भी बहुत बढ़िया ब्रैंड है जिसे आप यूज़ कर सकते है सर्दियों में अपनी स्किन को नरेश रखने के लिए ।

3. Nivea Body Milk Lotion: अब nivea की अड्वर्टाइज़्मन्ट आपने हर जगह देखी होगी और nivea के हर प्रॉडक्ट में आपको एक बहुत बढ़िया रिसल्ट भी देखने को मिलता है। तो अगर आप ड्राइनेस के लिए बहुत ज्यादा परेशान रहते है तो आप निविया की प्रोडक्ट्स को भी पिक कर उनमे से आता है।

Nivea body milk lotion benefits – निविया का एक बॉडी मिल्क क्लोज़र जो की आपकी स्किन को काफी सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है। हम सब को पता है स्किन जो होती है हमारी डायनेस्ट के कारण काफी ज्यादा रोकी सूखी हो जाती है।

सर्दियों में तो ये उसे हेल्ती बनाता है और काफी ज्यादा सॉफ्ट भी रखता है। इसी के साथ साथ जिन लोगों को इस ड्राईनेस की वजह से काफी इचिंग होती है, उन लोगों के लिए इस लोशन के अंदर आलमंड और विटामिन इ होता है जिससे जो इचिंग होती है वो खत्म हो जाती है और जो विटामिन इ होता है उससे आपकी स्किन काफी ज्यादा ग्लो करती है।

यानी की ये आपकी स्किन को रिपेर तो करता ही है साथ साथ आपके स्किन को काफी ज्यादा ग्लोइंग भी बनाता है। ड्राई स्किन के लिए बहुत ज्यादा बेनेफिशियल है और आप इसे यूज़ कर सकते है। सर्दियों में इसके अलावा मेन और वीमेन इसे दोनों ही लगा सकते है। तो नीवे की तरफ से आने वाला बॉडी मिल्क क्लोशन भी एक बहुत बढ़िया लोशन है जिसे आप विंटर में यूज़ कर सकते हैं।

4. Vaseline Intensive Care Cocoa Glow Body Lotion ये लोशन आपकी स्किन को काफी ज्यादा ड्राईनेस से बचाता है क्योंकि यहाँ पे कोको ग्लो इसलिए बेटर है जो इसके अंदर कोको बीन्स होती है। ये आपकी स्किन को नरिश तो करता है साथ साथ उसे ग्लोइंग बनाने का काम करता है जिससे आपकी स्किन काफी ज्यादा अच्छी और हेल्ती भी लगती है तो ये भी एक बहुत बढ़िया और एक बहुत अच्छा लोशन है।

हम सब को पता है वेस्लाइन हर साल बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में रहती है क्योंकि यहाँ पे इसका मेन काम ही आपकी स्किन को डायनेस से बचाना होता है। तो आप चाहे तो वेस्लाइन का कोको लोशन भी मस्ट ट्राई कर सकते है।

5. POND’s Triple Vitamin Moisturising Body Lotion:  अभी यहाँ पे पॉन्ड्स के बारे में भी आपको ज्यादा डीटेल देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये एक ऐसा ब्रैंड है जो की ऑल टाइम बेस्ट सेल्लिंग पे रहता है।

पॉन्ड्स क्रीम या लोशन इसका काम यही है किआप इस स्किन कोनरिश रखे आपकी को ड्राईनेस है हाथो ,पैरो की या बॉडी की विंटर्स में उसको काफी अचेसे सिक्योर करे और अचे से आपकी स्किन को हेल्थी बनाये यहाँ पे आपको विटामिन c मिलता है इसके साथ साथ आपकी स्किन जो रहती है नैचरल तरीके से नरिश रहती है सॉफ्ट रहती है और उसमे कोई इचिंग नहीं होती अगर आप day by day लगते हो तो ये आपकी स्किन ग्लो भी करता है।